Saturday, June 22, 2013

संयुक्त परीक्षा के जरिए होगी भर्ती

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

लखनऊ : जुलाई के दूसरे पखवारे से शुरू होने जा रही पुलिस, पीएसी और फायरमैन की भर्ती संयुक्त परीक्षा के जरिए होगी। अभ्यर्थी का चयन संयुक्त परीक्षा के परिणाम के श्रेष्ठताक्रम एवं अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में दी गयी वरीयता के आधार पर किया जायेगा। प्रदेश में 35500, पीएसी के 4033 और फायरमैन के 2077 पदों पर भर्ती होनी है। यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र में मात्र प्रथम वरीयता ही भरा है तो उसका अभ्यर्थन प्रथम वरीयता के पद के लिए ही विचारणीय होगा। आवेदन के लिए 18 जुलाई से डाकघरों से फार्म मिलने शुरू हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment