छोटे जिलों में ही तबादला पाएंगे ज्यादातर शिक्षक
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद अंतरजिला
तबादले में छोटे जिलों को प्राथमिकता देगा। तबादले रिक्तियों के आधार पर
किए जाएंगे। बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ,
बरेली, अलीगढ़ आदि में नाममात्र के तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद
ने तबादले की सूची लगभग तैयार कर ली है। विभागीय जानकारों की मानें तो
करीब 18,000 तबादले किए जाने की संभावना है। तबादला सूची इसी माह जारी
करने की तैयारी है, ताकि जुलाई में शिक्षक ज्वॉइन कर लें। शिक्षकों का
कॉडर जिला स्तर का है। इसलिए शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण
का अधिकार नियमावली में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास है। वर्ष 2011 में
तत्कालीन मायावती सरकार ने शिक्षकों को मनचाहे जिलों में स्थानांतरण देने
के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन करते
हुए इसमें अंतरजिला स्थानांतरण का प्रावधान किया था।
इसी
आधार पर इस बार शिक्षकों से अंतरजिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
इस बार करीब 32,000 हजार शिक्षकों ने अंतरजिला तबादला पाने के लिए ऑनलाइन
आवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment