UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
अमरोहा। टीईटी (शिक्षक पात्रता )
परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को लेटलतीफी भारी पड़ सकती है।
देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में घुसने नहीं दिया जायेगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बाबत विभाग को आदेश जारी किए हैं।
मालूम हो कि जिले में पहली बार टीईटी परीक्षा
हो रही है। इसमें सात हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। जिला स्तर पर परीक्षा
तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक
प्राधिकारी की ओर से परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।
इसमें बताया गया कि किस तरह से परीक्षा आयोजित कराई जानी है। इसमें हिदायत
दी गयी है कि देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में न घुसने दिया
जाए। यानि देर से पहुंचे तो परीक्षा में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही विभाग को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा से एक घटा पूर्व
केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा दो कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में
प्रश्न पत्र संबंधी बंडल खोला जाए। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही
परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने दिया जाए। परीक्षा से पूर्व 26 जून को
सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक
आयोजित की जाए।
परीक्षा संबंधी तैयारियां को पूर्ण कराया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की तैनाती हो चुकी है।
-रवि दत्त, डीआईओएस अमरोहा
No comments:
Post a Comment