Saturday, June 22, 2013

बीएड काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज

बीएड काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आठ जून से चल रही बीएड काउंसिलिंग-2013 के अंतिम दिन शनिवार को 50,000 से 1,90,001 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति को देखते हुए पिछले दिनों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संशोधित करते हुए 1,90,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाए जाने का निर्णय परीक्षा आयोजन समिति ने किया था। इससे पूर्व प्रदेश के सभी 27 काउंसिलिंग केंद्रों में तीसरे चरण के पहले दो दिनों में बुलाए गए अभ्यर्थियों में से करीब 18,000 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया था। जबकि शुक्रवार को करीब साढ़े आठ हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 40000 अभ्यर्थियों मे से करीब 25 हजार ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आठ जून से चल रही बीएड काउंसिलिंग-2013 के अंतिम दिन शनिवार को 50,000 से 1,90,001 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति को देखते हुए पिछले दिनों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संशोधित करते हुए 1,90,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाए जाने का निर्णय परीक्षा आयोजन समिति ने किया था। इससे पूर्व प्रदेश के सभी 27 काउंसिलिंग केंद्रों में तीसरे चरण के पहले दो दिनों में बुलाए गए अभ्यर्थियों में से करीब 18,000 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया था। जबकि शुक्रवार को करीब साढ़े आठ हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 40000 अभ्यर्थियों मे से करीब 25 हजार ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

1 comment:

  1. 229000 रैन्क वालों को कोई चांस??

    ReplyDelete