Saturday, January 31, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS : 1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को आज से मिलेगा लेटर

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH.


बलरामपुर। बेसिक कार्यालय परिसर में चयनित 1114 प्रशिक्षु शिक्षकाें को दूसरे चरण में 31 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकाें की सूची नेट पर अपलोड कर दी गई है। जिले में शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित 169 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। प्रशिक्षु शिक्षक नेट पर अपना क्रमांक देखकर बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बीएसए कार्यालय में नौ काउंटरों पर वर्गवार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। प्रथम चरण में 1302 पदों के सापेक्ष 357 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लेकर प्राथमिक स्कूलों में जॉइन कर लिया है। वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय व जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह की टीम को शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए लगाया गया है। सभी प्रशिक्षु शिक्षक अपनी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करा सकते हैं।

दूसरे चरण की सूची नेट पर अपलोड
जिले में दूसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जिनका उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के पदों पर चयन किया जाएगा उनकी सूची नेट पर अपलोड कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी बलरामपुर डाट एनआईसी डाट इन पर अपना क्रमांक देखकर बेसिक शिक्षा कार्यालय से नियुक्ति पत्र अभिलेख दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के 70 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के 65 प्रतिशत अंक पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया है।

सौंपी गई जिम्मेदारी

टेबल एक पर खंड शिक्षाधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव, दो पर कपिल देव द्विवेदी तीन पर जितेन्द्र बहादुर चौधरी, चार पर महेन्द्र कुमार, पांच पर सुंदर लाल रावत, छह पर रणजीत कुमार, सात पर रामशंकर, आठ पर उदयशंकर चौधरी और नौ पर उदयभान यादव प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे।

शासन के निर्देश पर 169 शिक्षामित्रों को भी मिलेगा नियुक्ति पत्र


अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment