"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH
बहराइच (ब्यूरो)। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।
इनमें से 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने जॉइन कर लिया है। दूसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण दो दिन बाद शुरू होगा।
बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 3600 पदों के सापेक्ष अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर तैनाती का नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। सभी ने नियुक्ति पत्र रिसीव भी कर लिया है। इनमें से शुक्रवार तक 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने विद्यालयों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण में पारदर्शिता रहे, इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment