Saturday, January 31, 2015

AGRA VS MERRUT HIGH COURT NEWS: नहीं रुकेंगे वकील, लाएंगे खंडपीठ

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH.

  • AGRA VS MERRUT HIGH COURT BENCH OF ALLAHABAD HC
  • अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला, सभा में दिखाया जोश
  • बोले, किसी भी हालत में आंदोलन को नहीं होने देंगे कमजोर
  • हाईकोर्ट बेंच को लेकर जेटली से मिले मेरठ के अधिवक्ता


 पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से दिल्ली में मुलाकात की। केंद्रीय वित्त मंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अधिवक्ताओं को दोबारा वार्ता के लिए बुलाया है। मेरठ कार्यालय के अनुसार केंद्रीय संघर्ष समिति अध्यक्ष डीडी शर्मा सचिव अनिल जंगाला के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ता मेरठ में बेंच की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले। दोपहर करीब 1.10 बजे दिल्ली में वित्त मंत्री से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह, मंत्री डा. महेश शर्मा और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बेंच को लेकर करीब 35 मिनट वार्ता की। वार्ता में उन्होंने समिति पदाधिकारियों को बेंच को लेकर सकारात्मक संकेत दिए

No comments:

Post a Comment