देवगांव (आजमगढ़) : सामाजिक विज्ञान व भाषा शिक्षकों की बैठक लालगंज बाजार में कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश सरकार की नीतियों की भर्त्सना करते हुए कमलेश कुमार ने कहा कि शुरू से ही हम लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
जबकि बीईडी व टीईटी अभ्यर्थियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया गया लेकिन समय दिए जाने के बाद भी उनके हित में प्रदेश सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इस मौके पर रमेश यादव, वीरेंद्र कुमार,अमित यादव, अजय कुमार, चरना सिंह, तेज बहादुर आदि उपस्थित थे।
"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH
No comments:
Post a Comment