Monday, October 20, 2014

BTC: काउंसिलिंग कार्ड मिलने से आवेदकों को राहत


मैनपुरी, भोगांव: प्राइवेट कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए शासन ने दूसरी काउंसिलिंग से पहले आवेदकों के काउसिलिंग कार्ड नेट पर जारी कर दिए हैं। काउंसिलिंग कार्ड जारी होने के बाद इन्हें प्राप्त करने के लिए आवेदक जल्दबाजी दिखा रहे हैं और कार्ड को इंटरनेट से डाउनलोड करने के बाद दूसरी काउंसिलिंग की तैयारियों में तेजी से जुट गए हैं। सूची में नाम होने के बावजूद काउंसिलिंग कार्ड न मिल पाने वाले आवेदकों को काउंसिलिंग में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में आवंटित जनपद के निजी कॉलेजों की सीटों के तमाम कवायद के बावजूद खाली रह जाने के चलते शासन ने इन्हें भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग का फरमान जारी किया है। दूसरी काउंसिलिंग से पहले आवेदकों को 17 अक्टूबर से बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट से काउंसिलिंग कार्ड को डाउनलोड कर प्राप्त करना था। लेकिन पहले दिन वेबसाइट पर कार्ड डाउनलोड करने पहुंचे आवेदकों को असफलता हाथ लगी थी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शनिवार की सुबह वेबसाइट पर इस संबंध में डाटा अपलोड कर दिया था और आवेदकों को एक-एक कर काउंसिलिंग कार्ड प्राप्त होने लगे थे। शनिवार को काउंसिलिंग कार्ड प्राप्त करने के लिए साइबर कैफों पर आवेदकों ने पहुंचकर इस काम को अंजाम दिया। काउंसिलिंग कार्ड मिलने के बाद आवेदकों को गृह जनपद में काउंसिलिंग के लिए 21 अक्टूबर से वर्ग वार बुलाया जाएगा। जिन आवेदकों का नाम सूची में होने के बावजूद कार्ड इंटरनेट से उपलब्ध नहीं हो पाया है उन्हें चयन समिति के समक्ष अपने रजिस्ट्रेशन और पहचान के संबंध में अभिलेख दिखाकर काउंसिलिंग में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा। काउंसिलिंग कार्ड इंटरनेट से प्राप्त करने के बाद निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण की चाहत रखने वाले युवाओं ने राहत की सांस ली है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शासन ने काउंसिलिंग कार्ड जारी कर दिए हैं और आवेदक इन्हें 20 अक्टूबर तक हर हाल में इंटरनेट से प्राप्त कर लें।

No comments:

Post a Comment