Publish Date:Sun, 19 Oct 2014 06:33 PM (IST) | Updated Date:Sun, 19 Oct 2014 06:33 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: बीएड के पिछले सत्र में विवि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे आवेदकों को सोमवार को अंतिम मौका है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विवि प्रशासन ने दो बार तिथियों में संशोधन किया है। लेकिन इसके बावजूद भी कई कॉलेजों में बीएड की सीटें खाली छूट रही हैं। बीएड के प्रति युवाओं में घटते रुझान से कॉलेज संचालकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर झलक रही हैं।
बीएड सत्र 2013-14 के प्रशिक्षुओं को विश्वविद्यालयीय परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक साल से इंतजार करना पड़ रहा था। सत्र की सभी औपचारिकताएं मार्च-अप्रैल में पूर्ण हो जाने के बावजूद भी आवेदकों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विवि प्रशासन द्वारा संजीदगी न दिखाए जाने से विद्यार्थियों से निराशा का आलम व्याप्त हो रहा था। लंबे इंतजार के बाद 13 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा विभाग ने ऑनलाइन बीएड परीक्षा फॉर्म भरने को हरी झंडी दी थी। पहले विवि प्रशासन ने 15 अक्टूबर तक हर हाल में फॉर्म भरने और उसके तिथि को बढ़ाकर 17 अक्टूबर किया था। लेकिन कॉलेजों में इंटरनेट पर लिंक की समस्या और कम संख्या में आवेदकों के पहुंचने से प्रशासन ने तिथि को बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया था। सोमवार को हर हाल में आवेदकों को संबंधित कॉलेज में पहुंचकर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा। हालांकि पिछले सत्र में प्रवेश के बावजूद बीएड कॉलेजों में कई आवेदक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नहीं पहुंचे हैं। ऐसी स्थिति में कॉलेजों में सीटों के खाली रहने की संभावना बढ़ गई है। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद इस सत्र के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों की मानें तो विवि प्रशासन दीपावली के अवकाश के बाद किसी भी दिन बीएड परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारण कर जारी कर सकता है।
No comments:
Post a Comment