एसएससी का पेपर लीक
अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय-2014 टीयर-1 भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगा है। रविवार को आयोजित परीक्षा में शहर के राजरूपपुर स्थित आर्य बेसिक इंटर कालेज केंद्र पर दो परीक्षार्थियों को मिले प्रश्न पुस्तिका का सील खुला हुआ था। इस पर पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए उस कमरे में उपस्थित सभी 44 अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। पहुंचे आयोग के अफसरों से उन्होंने लिखित शिकायत की। पूरी रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेज दी गई है। सोमवार को इस मामले में किसी फैसले की उम्मीद है। कुछ अन्य केंद्रों पर भी हंगामा की शिकायत है।
पहली पारी की परीक्षा में कालेज के कक्ष संख्या 14 में देवेंद्र कुमार वर्मा और वीरेंद्र कुमार प्रजापति नामक दो अभ्यर्थियों को मिले पेपर का सील टूटा हुआ था। उनकी शिकायत पर कमरे में मौजूद अन्य अभ्यर्थी भी खड़े हो गए तथा विरोध करने लगे। पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने नारेबाजी भी शुरू कर दी। परीक्षा छोड़कर अभ्यर्थी बाहर निकलने लगे लेकिन शिक्षकों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। उनका कहना था कि पेपर आउट करने के लिए सिर्फ एक पेपर की जरूरत होती है। वे परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने की मांग कर रहे थे। प्रधानाचार्य की सूचना के बाद आयोग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत ली। परीक्षार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के बाद ही छोड़ा गया। प्रधानाचार्य आशा सक्सेना का कहना है कि सभी प्रश्न पुस्तिका लिफाफा में थे। वह सील था और अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के बाद खोला गया। उन्होंने बताया कि दो प्रश्न पुस्तिका की सील थोड़ी उखड़ी हुई थी।
इस बारे में आयोग ही कुछ बता सकता है।
रसूलाबाद स्थिति एक केंद्र पर भी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। हालांकि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। आयोग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग का कहना है कि पेपर लीक होने जैसी कोई बात नहीं है। पेपर की सुरक्षा तीन चरणोें में होती है। बैग में 144 लिफाफे होते हैं।
यह बैग जिला प्रशासन के अफसर खोलते हैं। एक लिफाफे में 24 बुकलेट होती है। यह परीक्षा कक्ष में दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के बाद खोला जाता है। बुकलेट का स्टीकर जरूर खुला था लेकिन इससे पेपर आउट होने की बात नहीं कही जा सकती। आर्य बेसिक इंटर कालेज की पूरी रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेज दी गई है। परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा उनकी शिकायतों के मद्देनजर सोमवार को निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
एक कमरे के 44 अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने का आरोप लगा छोड़ी परीक्षा
अफसरों ने भी माना खुली थी सील,
मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट,
फैसला आज
No comments:
Post a Comment