कानपुर, जागरण संवाददाता: निजी बीएड कालेजों के प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण अध्यापन के लिए अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) स्कूलों का आवंटन करेगा। अभी तक इनका आवंटन बीएसए के माध्यम से होता था।
बीएड विद्यार्थियों को एक माह से अधिक समय के लिए स्कूलों की कक्षाओं में पढ़ाने का प्रशिक्षण लेना पड़ता है। दो विषयों में कम से कम 20-20 लेसन प्लान पढ़ाने पड़ते हैं। उसी के आधार पर उनका प्रायोगिक मूल्यांकन होता था। अभी तक प्रबंधक बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों से सीधे संपर्क करके प्रशिक्षण की अनुमति प्राप्त कर लेते थे। प्रधानाध्यापक बीएसए की सहमति से उन्हें सुविधा उपलब्ध कराते थे। डायट को शिकायतें मिल रहीं थीं कि तमाम स्कूल प्रशिक्षण के नाम पर खानापूरी कराते हैं तो तमाम शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान घर चले जाते हैं। कुछ स्कूलों से लेनदेन की भी शिकायतें मिलीं थीं चूंकि बीटीसी कालेजों पर डायट का सीधा नियंत्रण रहता है इसलिए प्रशिक्षण का स्तर सुधारने के लिए स्कूलों की आवंटन प्रक्रिया बदल दी है। डायट प्रशिक्षण पर नजर भी रखेगा।
No comments:
Post a Comment