Updated on: Mon, 09 Dec 2013
07:57 PM (IST)
गोरखपुर
: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
में वर्ष 2010 के
बाद पहली बार
हुई शोध पात्रता
परीक्षा (रेट)के
परिणाम घोषित हो गए
हैं। बीते एक
अक्टूबर को 17 विषयों की
कुल 386 पीएचडी की सीटों
के लिए हुई
परीक्षा में 812 अभ्यर्थियों ने
पंजीकरण कराया था,लेकिन
परीक्षा में 72 अभ्यर्थी अनुपस्थित
रहे।
परीक्षा
समन्वयक प्रो.एचएस
शुक्ला ने बताया
कि शोध पात्रता
परीक्षा का परिणाम
घोषित कर दिया
गया है। जिसे
विश्वविद्यालय की वेबसाइट
अथवा संबंधित विभाग
में संपर्क कर
देखा जा सकता
है। उत्तीर्ण अभ्यर्थी
परिणाम प्रकाशन से एक
वर्ष के भीतर
अपना शोध पंजीकरण
करा सकते हैं।
जिसके लिए संबंधित
विभागाध्यक्ष से संपर्क
करना होगा। पंजीयन
उपलब्ध सीटों पर मेरिट
के अनुसार और
आरक्षण नियमों के अंतर्गत
होगा।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment