Updated
on: Mon, 09 Dec 2013 07:08 PM (IST)
मैनपुरी,
भोगांव: बीटीसी प्रशिक्षण करने की चाहत रखने वाले जनपद के आवेदकों के लिए खुश खबरी
है। वर्तमान सत्र में जिले के सात कॉलेजों को बीटीसी की मान्यता मिलने की फाइल शासन
स्तर पर अंतिम दौर में लम्बित है। जल्द ही इन सभी कॉलेजों को निजी सीटें आवंटित कर
बीटीसी प्रशिक्षण की मान्यता दिए जाने की सम्भावना है। ऐसा होते ही जनपद में बीटीसी
की 350 सीटें बढ़ जायेंगी और आवेदकों को काफी राहत मिलेगी।
वर्तमान
सत्र 2013-14 में निजी कॉलेजों में बीटीसी की मान्यता लेने के लिए जनपद के 7 कॉलेजों
की फाइल शासन स्तर पर अंतिम चरण में पहुंच गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद ने कॉलेजों की मान्यता के संबंध में अपने कार्यालय से समस्त औपचारिकताएं पूर्ण
करने के बाद फाइल शासन को प्रेषित कर दी है। शीघ्र ही शासन से इन कॉलेजों को बीटीसी
की मान्यता मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं। इन सातों कॉलेजों को बीटीसी की मान्यता
मिलते ही सभी को 50-50 सीटें आवंटित कर दी जायेंगी और इस प्रकार जनपद में बीटीसी की
350 सीटों में और इजाफा हो जायेगा। सीटों में इजाफा होने के बाद जनपद में पहले से ही
तीन कॉलेजों को आवंटित 150 सीटों व डायट की 200 सीटों को मिलाकर संख्या 700 तक पहुंच
जायेगी। ऐसे में बीटीसी प्रशिक्षण की चाहत रखने वाले कम मेरिट के आवेदकों को भी इस
कोर्स में प्रवेश लेने में काफी सहुलियत होगी। जिन कालेजों को मान्यता मिलना प्रस्तावित
है उनकों शासन द्वारा 50 प्रतिशत सीटों को फ्री सीट व्यवस्था के माध्यम से भरना होगा।
इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि जल्द ही इन जनपद के सातों कॉलेजों
की मान्यता के संबंध में शासन से निर्देश मिलने की संभावना है। मान्यता मिलने के बाद
इन कॉलेजों को नियमानुसार सीटें आवंटित कर प्रवेश के लिए आवेदकों की सूची भी भेज दी
जायेगी।
इन
कालेजों को मिलनी है मान्यता
चन्द्र
कमल महाविद्यालय बिछवां, भारतीय कपिलमुनि महाविद्यालय करपिया, चौ. नत्थू सिंह कॉलेज
करहल, रामा डिग्री कॉलेज करहल, स्वामी अवधूतानंद महाविद्यालय भाग्यनगर खिरिया किशनी,
कायम सिंह महाविद्यालय औरंध, पृथ्वीराज चौहान कॉलेज घिटौली मैनपुरी।
प्राइवेट
में 44 हजार तो डायट पर 4600 रुपये शुल्क
निजी
कॉलेजों में बीटीसी करने वाले आवेदकों को 44 हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा। जबकि
इन कॉलेजों में फ्री सीट पर प्रवेश लेने वालों को 22 हजार शुल्क देना होगा। इसके विपरीत
जो आवेदक प्रवेश पाने में सफल होंगे उन्हें केवल 4600 रुपये शुल्क अदा करना होगा। प्रवेश
के लिए सूची मेरिट के वरीयता क्रम में तैयार करने का प्रावधान है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment