Thursday, November 14, 2013

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा जल्द कराने पर बोर्ड गंभीर




Updated on: Thu, 14 Nov 2013 01:38 AM (IST)
Allahabad
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा जल्द कराने पर बोर्ड गंभीर
लखनऊ ( उप ब्यूरो) अदालती विवाद में फंसी होने के बावजूद टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के आयोजन को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड गंभीर है। इसके लिए जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और हलफनामा पेश किया जाएगा। बोर्ड इससे पहले एक हलफनामा देकर परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति मांग चुका है। अधिकारियों के अनुसार अनुमति मिलते ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
फिलहाल इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) तथा परास्नातक प्रवक्ताओं (पीजीटी) की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अदालत में सही तथ्य प्रस्तुत किए जाने से यह परीक्षा रोकनी पड़ गई अन्यथा सिर्फ परिणाम के लिए ही इंतजार करना पड़ता। अदालत ने माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के साथ ही रिक्तियों के सत्यापन को भी कहा था। पंद्रह दिन पहले बोर्ड की ओर से सदस्यों का संख्या के संबंध में स्पष्टीकरण के साथ ही परीक्षा कराने की अनुमति मांगी गई थी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने पिछले दिनों इस परीक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि चूंकि सत्यापन का कार्य भी पूरा हो गया है इसलिए इसकी जानकारी भी हलफनामा के जरिए अदालत को दे दी जाए। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार टीजीटी 2011 की लिखित परीक्षा में 3,34,816 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment