लखनऊ
(ब्यूरो)। यूजीसी
की राष्ट्रीय पात्रता
परीक्षा (नेट) के
आवेदन फॉर्म अब
16 नवंबर तक जमा
किए जा सकेंगे।
अभी तक फॉर्म
जमा करने की
आखिरी तारीख 14 नवंबर
तक थी।
लविवि
में यूजीसी नेट
परीक्षा के प्रभारी
प्रो. एके शर्मा
ने बताया कि
स्टूडेंट अपने ऑनलाइन
आवेदन फॉर्म का
प्रिंटआउट और अटेंडेंस
शीट 16 नवंबर तक जमा
कर सकेंगे। इसके
लिए एलयू के
सीपीएमटी भवन में
दो काउंटर बनाए
गए हैं। इस
बार यूजीसी नेट
के लखनऊ केन्द्र
पर 20 हजार से
अधिक आवेदन फॉर्म
जमा होने की
उम्मीद है। लगभग
इतने ही अभ्यर्थी
बीते साल भी
यूजीसी नेट परीक्षा
में शामिल हुए
थे। प्रो. शर्मा
ने बताया कि
अभी दो काउंटर
पर फॉर्म जमा
किए जा रहे
हैं। अगर आगे
के तीन दिन
में फॉर्म जमा
करने वालों की
भीड़ बढ़ती है
तो दो काउंटर
और बढ़ा देंगे।
15 नवंबर को मुहर्रम
के अवकाश के
बावजूद भी फॉर्म
जमा करने की
व्यवस्था की जा
रही है। मालूम
हो कि यूजीसी
नेट के ऑनलाइन
फॉर्म जमा करने
के लिए बैंक
चालान के माध्यम
से फीस जमा
करने की आखिरी
तारीख 4 नवंबर थी।
हालांकि
इस दिन स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया
का सर्वर डाउन
हो गया था।
इसके बाद यूजीसी
ने पहले ऑनलाइन
आवेदन शुल्क जमा
करने की तारीख
9 नवंबर कर दी
थी लेकिन ऑनलाइन
फॉर्म का प्रिंट
आउट जमा करने
की आखिरी तारीख
नहीं बढ़ाई थी।
•लखनऊ
विश्वविद्यालय मंे अभ्यर्थियों
की सुविधा के
लिए 15 को भी
जमा होंगे फॉर्म
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment