लखनऊ
(ब्यूरो)। निकाय के स्कूलों में रखे गए स्थायी शिक्षकों की सुविधाएं एक
समान की जाएगी। यही नहीं मनमाने तरीके से चयन प्रक्रिया पर भी रोक लगेगी।
इस संबंध में नगर विकास विभाग जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास मंत्री
आजम खां को मंजूरी के लिए भेजेगा। इसके अलावा शिक्षकों के रिटायरमेंट की
आयु में भी समानता लाने पर विचार किया जा रहा है।
प्रदेश
में कुल 630 निकाय है। इनमें कुल 78 स्कूल हैं, जिसमें नगर निगमों में 34,
पालिका परिषदों में 42 और नगर पंचायतों में 2 स्कूल चल रहे हैं।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment