Thursday, November 14, 2013

खुशखबरी: संविदाकर्मियों की होगी बंपर भर्ती

लखनऊ: अखिलेश सरकार में पहली बार एक साथ जुटे प्रदेशभर के निकाय अध्यक्षों केसम्मेलन में सपा सरकार के मंत्री आजम खां ने एक बेहतरीन तोहफा दिया है। इससे प्रदेश के हजारों संविदा कर्मियों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि अब नए लोगों को भी मौका ‌मिलेगा। आजम ने संविदा कर्मियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि पिछले साल अखिलेश सरकार बनते ही आजम खां ने प्रदेश के सभी निकायों में संविदा कर्मियों की नौकरी खत्म कर दी थी। अब राज्य सरकार जल्द ही नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है।
आजम के मुताबिक, संविदा कर्मियों की भर्ती निकायों की जरूरत के मुताबि‌क ही की जाएगी। खास बात यह है‌ि क कार्यदायी संस्‍था के माध्यम से ही भर्ती होगी।

इसके अलावा, सभी निकायों के अध्यक्षों व अधिकारियों को भर्ती करने के लिए निदेशालय से अनुमति भी लेनी होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 630 निकाय हैं। इनमें 13 नगर निगम, 194 नगर पालिका परिषद और 423 नगर पंचायत शामिल हैं।
एक अनुमान के मुताबिक, अगर इन सभी ‌निकायों में संविदा कर्मियों की भर्ती की जाती है, तो हजारों ‌बेराजगार युवकों के लिए यह फैसला वरदान साबित होगा। अब निकायों को भी खूबसूरत और मॉडर्न बनाने की कवायद शुरू होगी।‌ आजम खां ने बताया कि प्रदेश के सभी निकायों को पांच-पांच लाख रुपये ‌दिए जाएंगे। इससे उन्हें एक चौराहे का‌ निर्माण कराना होगा और उसका सौंदर्यीकरण भी करना होगा।
इसके अलावा, जिन भी विभागों के ‌भवन जर्जर हैं या फिर किराए के दफ्तरों में चल रहे हैं, अब उनका खुद का भवन होगा। इसके लिए मानक तय किए जा रहे हैं।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment