इलाहाबाद
(ब्यूरो)। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में संविदा अनुदेशकों की भर्ती के लिए योग्य
अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। तीन काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश में सात हजार एवं जिले
में 226 सीटें खाली रह गई थीं। इलाहाबाद बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तय अर्हता में
कई विश्वविद्यालयोंकी डिग्री को अमान्य कर देने के बाद भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी
नहीं मिल रहे हैं।
बेसिक
शिक्षा परिषद ने पांच महीने से खाली पड़े अनुदेशकों के पदों को एक बार फिर से भरने
की कवायद शुरू की है। सर्व शिक्षा अभियान के ममफोर्डगंज स्थित कार्यालय में बुधवार
को कला शिक्षण के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। जिसमें 124 आवेदकों ने अपनी
उपस्थिति दर्ज कराई। शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षण, कंप्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प एवं
कृषि शिक्षण के लिए काउंसलिंग बृहस्पतिवार को भी होगी।
उच्च
प्राथमिक में कला, कंप्यूटर और शारीरिक शिक्षा पढ़ाने के लिए जून में काउंसलिंग कराई
गई थी। जिसमें तीन बार मेरिट कम करने के बाद भी 226 पद खाली रह गए थे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment