•नियुक्ति के लिए डायट पहुंचा शासनादेश
•टीईटी पास या सभी शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक,रहस्य बरकरार
• अमर उजाला ब्यूरो
हापुड़। जिले के खंड शिक्षा कार्यालर्यों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम बैच के शिक्षामित्रों के लिए अच्छी खबर है। इन शिक्षामित्रों को जनवरी 2014 तक नियुक्ति देने के लिए डायट में शासनादेश पहुंच गया है। हालांकि अभी तक यह रहस्य नहीं खुला है कि टीईटी पास या सभी शिक्षामित्र शिक्षक बनेंगे। बता दें कि जिले के प्रथम बैच में 280 शिक्षामित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रमुख सचिव सुनील कुमार द्वारा भेजे गये शासनादेश का हवाला देते हुए डायट प्राचार्य डा.निशा अस्थाना ने बताया कि जिले के खंड शिक्षा कार्यालर्यों में प्रथम बेच के जिन शिक्षामित्रों का दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय प्रशिक्षण चल रहा है। उन्हें जनवरी 2014 तक परिषदीय सरकारी स्कूलों में नियुक्ति दी जायेगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाया जायेगा या फिर सभी शिक्षामित्र शिक्षक बनेंगे।
हालांकि शिक्षामित्र उम्मीद लगाये बैठे हैं कि प्रदेश सरकार उन्हें टीईटी मुक्त रखेगी। किंतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बिना टीईटी उत्तीर्ण कोई भी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नहीं बन सकता।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी 2014 तक शिक्षामित्रों की तैनाती हो जायेगी तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। किंतु प्रदेश सरकार जल्द यह तय भी कर दे कि टीईटी पास या सभी शिक्षामित्र शिक्षक बनेंगे तो बेहतर होगा। वैसे भी कई शिक्षामित्रों ने टीईटी उत्तीर्ण कर ली है। प्रथम बैच में जिला हापुड़ के ब्लॉक धौलाना, हापुड़, सिंभावली और गढमुक्तेश्वर के 70-70 शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment