Friday, November 8, 2013

अब वकीलों को भी देनी होगी परीक्षा




Updated on: Thu, 07 Nov 2013 11:09 PM (IST)

रामपुर। अब लॉ करने के बाद बार काउंसिल में पंजीकरण के बाद भी अधिवक्ता वकालत नहीं कर सकेंगे। उन्हें टीइटी की तर्ज पर आल इंडिया स्तर पर होने वाली परीक्षा पास करनी होगी। इस संबंध में बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जगदीश सरन पांडेय की ओर से बार एसोसिएशन को सूचना भेजी गई है। परीक्षा में वर्ष 2010 से अब तक बार काउंसिल में पंजीकरण कराने वाले अधिवक्ता बैठेंगे।

  
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment