Wednesday, November 20, 2013

वीडीओ भर्ती के लिए अब 21 दिसंबर तक करें आवेदन

 लखनऊ (ब्यूरो)। ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी के पदों के लिए आवेदन की तिथि 21 दिसंबर तक बढ़ा दी है। शासन ने इसके पहले 2699 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 नवंबर तय की थी। इसके अलावा मैनुअल आवेदन को अमान्य करार दिया गया है।
ग्राम्य विकास आयुक्त के रविंद्र नायक ने यहां बताया कि खुली प्रतिद्वंद्विताको बढ़ावा देने और अधिकाधिक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करने के लिहाज से यह फैसला किया गया है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने डोएक सीसीसी की परीक्षा दी है लेकिन सर्टिफिकेट नहीं मिला है, उन्हें प्रमाणपत्र व मार्कशीट प्राप्तकर आवेदन के लिए मौका मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि सीसीसी का अंक पत्र अभ्यर्थियों को मिल गया है लेकिन प्रमाणपत्र नहीं मिला है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। नायक ने बताया कि यदि ऐसे अभ्यर्थी शार्टलिस्टिंग में चिह्नित होते हैं तो साक्षात्कार के समय उन्हें अंक तालिका व प्रमाणपत्र दोनों प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में मैनुअल आवेदन भी आ रहे हैं जो अमान्य हैं।



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment