• दुर्गेश
त्रिपाठी
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
उन्नाव।
प्रदेश में पशुधन
प्रसार अधिकारियों की नियुक्ति
के लिए हरी
झंडी मिल गई
है। 1198 पदों के
लिए जल्द विज्ञापन
जारी होगा। पशुधन
प्रसार अधिकारी पद के
लिए योग्यता इंटरमीडिएट
बायो या कृषि
होगी। लिखित परीक्षा
और इंटरव्यू के
आधार पर अभ्यर्थियों
का चयन किया
जाएगा।
मंगलवार
को उन्नाव के
बचुआखेड़ा गांव पहुंचे
पशुधन और लघु
सिंचाई मंत्री राजकिशोर सिंह
ने ‘अमर उजाला’
से खास बातचीत
में यह जानकारी
दी। उन्होंने कहा
पशुधन प्रसार अधिकारियों
की तैनाती के
बाद प्रदेश में
पशुओं की संख्या
बढ़ेगी। कहा नियुक्ति
में पारदर्शिता के
लिए परीक्षा प्रणाली
लागू की जा
रही है।
लिखित
परीक्षा में सफल
आवेदकों का इंटरव्यू
होगा। श्री सिंह
ने कहा कुछ
ही दिन में
भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी किया
जाएगा।
मंत्री
ने बताया बताया
कामधेनु योजना को विस्तार
देने के लिए
अब 50 गाय-भैंस
पालन पर भी
सब्सिडी दी जाएगी।
इसके लिए मुख्यमंत्री
से मंजूरी भी
मिल चुकी है।
जल्द योजना को
सभी जिलों में
लागू कर दिया
जाएगा। राजकिशोर सिंह ने
कहा योजना के
लाभार्थियों के चयन
में लापरवाही बरतने
वाले अफसरों के
खिलाफ कड़ी निलंबन
से लेकर बर्खास्तगी
तक की कड़ी
कार्रवाई की जाएगी।
• नियुक्ति
के लिए जल्द
निकलेगा विज्ञापन
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment