Wednesday, October 23, 2013

Up TET 2013 Certificate Information

Up TET 2013 Certificate Information ,Jila Shiksha Prasikhshan Kendra Uttar Pradesh

You will get your TET Certificates from 24 October , 2013
टीईटी का सर्टिफिकेट 24 से डायट से मिलेगा
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष-2013 का सार्टिफिकेट 24 अक्टूबर गुरुवार से जिले के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र (डायट) पर मिलेगा। यह जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को दी है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को टीईटी का प्रवेश पत्र, हाईस्कूल और इण्टरमीडियएट का अंकपत्र साथ ले जाना होगा। तभी टीईटी सार्टिफिकेट मिलेगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर सभी अभ्यर्थियों को सार्टिफिकेट मिल जायेगा। यह सभी डायट को भेजा जा रहा है।
वहां से औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को गुरुवार से मिलेगा। उनको सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, इलाहाबाद आने की जरूरत नहीं है।
सचिव ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी के सार्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो वह कार्यालय में आकर संपर्क करेगा तो खामियां दूर कर दी जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि टीईटी के लिए करीब 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से करीब आठ लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से करीब एक लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं।

प्रवेश पत्र हाईस्कूल- इण्टरमीडिएट अंकपत्र लाये बिना नहीं मिलेगा सर्टिफिकेट : सचिव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से डायट को भेजे गये सर्टिफिकेट


1 comment: