Wednesday, October 23, 2013

Deepawali ke baad 72825 ka raasta khulne ki ummed दिवाली पर जॉब्स देगी यूपी सरकार?

दिनेश चंद्र मिश्र।।
इलाहाबाद।। दिवाली का त्योहार युवाओं के लिए उम्मीद की रोशनी लेकर आ रहा है। यूपी सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रोजगार देने का एक बड़ा रेकॉर्ड बनाया जाए। इस कोशिश को अमली जामा पहनाने के लिए यूपीपीएससी, एचईएससी, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा सहित कई विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने को निर्देश दिया गया है।
यूपीपीएससी इसके तहत दीपावली बाद 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रोसेस शुरू करने जा रहा है। साल 2009 से ठप पड़ी लोअर सबऑर्डिनेट की भर्ती इस साल होने जा रही है। इसके तहत 5 हजार से ज्यादा नौकरियां दी जाएंगी। 8 दिसंबर को होने जा रही लोअर सबऑर्डिनेट 2013 की परीक्षा में अब तक के सभी खाली पदों को शामिल किया गया है। यूपीपीएससी अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग 3 के तहत 6628 पदों पर कृषि स्नातकों की भर्ती करने जा रहा है। चिकित्सा और स्वास्थ्य सवाओं के तहत सूबे में 5251 अलौपथिक चिकित्साधिकारी के पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा प्रदेश में 128 सिनेटरी व फूड इंस्पेक्टर की भर्ती भी होने जा रही है।
यूपीपीएससी जहां नौकरियां बांटने में फुर्ती दिखाने लगा है, वहीं हॉयर एजुकेशन सर्विस कमिशन की खस्ता हाल को ठीक करने की कवायद शासन स्तर पर शुरू हो गई है। एक मेंबर के भरोसे चल रहे इस कमिशन की लापरवाही से डिग्री कालेजों में प्राचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के तकरीबन एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो आयोग के एक पुराने मेंबर को अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ मेंबर की औपचारिकता दीपावली के बाद पूरी करके भर्ती प्रोसेस शुरू करने के लिए कमर कसने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पद पर भर्ती प्रोसेस शुरू हो गई है। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी भले ही हाईकोर्ट में फंसी है, लेकिन दीपावली के बाद इसका रास्ता खुल जाने की उम्मीद विभागीय अधिकारी भी कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षक के 4280 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में उर्दू टीचर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाते मिलेंगे। पर्चा लीक होने की आशंका में टल गई 41610 सिपाहियों की भर्ती की परीक्षा भी दिसंबर में होनी है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment