Wednesday, October 23, 2013

बीटीसी मेरिट आज हो सकती है जारी

लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए मेरिट बुधवार को जारी हाे सकती है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इस बार अंतिम कटऑफ राज्य स्तर पर जारी किया जाएगा। इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। मेरिट में नाम आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी की 36,350 सीटें हैं। इस बार बीटीसी में प्रवेश के लिए 6,67,697 युवाओं ने आवेदन किया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment