• अमर उजाला ब्यूरो
मानदेय का इंतजार कर रहे अनुदेशकों ने पतरौआ में बुधवार को बैठक की। बैठक में अनुदेशकों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अभी तक मानदेय भुगतान की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है जबकि जुलाई से वह लोग सेवाएं दे रहे हैं।
अभी तक विभाग ने खाता संख्या भी नहीं लिया है। सवाल यह है कि बिना मानदेय के कितने दिन काम किया जाए। प्रेमपाल सिंह ने अध्यक्षता की। संचालन छत्रपाल सिंह कर रहे थे। इस बैठक में समरपाल सिंह, हरिओम सिंह, पूर्णिमा रानी, अरविंद, आंचल दीप ने समय से मानदेय दिलाने की मांग की।
चंदौसी। जिले के सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में जुलाई से सेवारत अनुदेशकों को अभी तक मानदेय नहीं मिल सका। जबकि उनके सेवाकाल के चार महीने बीत गए।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment