लखनऊ
: चुनाव को लेकर
तेज हुई सियासी
सरगर्मी के बीच
सपा सरकार ने
उर्दू अनुवादकों की
भर्ती का अभियान
चलाकर मुसलमानों को
रिझाने की कवायद
तेज कर दी
है। दरअसल, सरकार
चाहती है कि
लोकसभा चुनाव से पहले
सभी महकमों में
उर्दू अनुवादकों के
खाली पदों को
चिह्न्ति कर भर्ती
प्रक्रिया शुरू कर
दी जाए। मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव के
निर्देश पर नियुक्ति
एवं कार्मिक विभाग
के प्रमुख सचिव
राजीव कुमार ने
शासन, मंडल और
जिला स्तर से
लेकर ब्लॉक तक
के पदों को
भरने के साथ-साथ उर्दू
अनुवादकों के सेवा
संबंधित तमाम विसंगतियों
को दूर करने
के निर्देश दिए
हैं।1शिक्षणोत्तर कर्मचारियों
ने घेरा विधानभवन1लखनऊ : वेतन विसंगति
सहित कई मांगों
के पूरा न
होने पर माध्यमिक
शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार
को विरोध जताया।
ओसीआर से जुलूस
के रूप में
चले शिक्षकों को
रोकने का प्रयास
किया गया, लेकिन
वे नहीं माने।
विधानभवन के सामने
पहुंचे शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने
सरकार पर उत्पीड़न
का आरोप लगाते
हुए मांगों पर
शीघ्र निर्णय लेने
की मांग की।
जिला प्रशासन के
माध्यम से मुख्यमंत्री
को ज्ञापन भी
प्रेषित किया गया।
लखनऊ
: चुनाव को लेकर
तेज हुई सियासी
सरगर्मी के बीच
सपा सरकार ने
उर्दू अनुवादकों की
भर्ती का अभियान
चलाकर मुसलमानों को
रिझाने की कवायद
तेज कर दी
है। दरअसल, सरकार
चाहती है कि
लोकसभा चुनाव से पहले
सभी महकमों में
उर्दू अनुवादकों के
खाली पदों को
चिह्न्ति कर भर्ती
प्रक्रिया शुरू कर
दी जाए। मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव के
निर्देश पर नियुक्ति
एवं कार्मिक विभाग
के प्रमुख सचिव
राजीव कुमार ने
शासन, मंडल और
जिला स्तर से
लेकर ब्लॉक तक
के पदों को
भरने के साथ-साथ उर्दू
अनुवादकों के सेवा
संबंधित तमाम विसंगतियों
को दूर करने
के निर्देश दिए
हैं।1शिक्षणोत्तर कर्मचारियों
ने घेरा विधानभवन1लखनऊ : वेतन विसंगति
सहित कई मांगों
के पूरा न
होने पर माध्यमिक
शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार
को विरोध जताया।
ओसीआर से जुलूस
के रूप में
चले शिक्षकों को
रोकने का प्रयास
किया गया, लेकिन
वे नहीं माने।
विधानभवन के सामने
पहुंचे शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने
सरकार पर उत्पीड़न
का आरोप लगाते
हुए मांगों पर
शीघ्र निर्णय लेने
की मांग की।
जिला प्रशासन के
माध्यम से मुख्यमंत्री
को ज्ञापन भी
प्रेषित किया गया।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment