Wednesday, October 30, 2013

यूपी में खुलेंगे 226 नए राजकीय हाईस्कूल



लखनऊ (ब्यूरो) प्रदेश में इस साल 226 नए राजकीय हाईस्कूल खुलेंगे। केंद्र ने इन स्कूलों को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत ये राजकीय हाईस्कूल 18 अल्पसंख्यक बहुत जिलों में खोले जाएंगे। इससे पहले केंद्र ने 1396 प्रस्ताव राज्य सरकार ने भेजा था, जिसे केंद्र ने नामंजूर कर दिया था। उसके बाद अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लिए नए 700 स्कूलों का प्रस्ताव भेजा गया था, इनमें से 226 को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही इन स्कूलों के लिए 1130 सहायक अध्यापक और हर स्कूल के लिए एक प्रधानाध्यापक, एक क्लर्क, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती की मंजूरी दे दी है।
प्रदेश में अब तक 1021 नए राजकीय हाईस्कूल खुल चुके हैं। पिछले साल किसी स्कूल को मंजूरी नहीं मिली थी। इस साल भी पुराने स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होने के कारण केंद्र ने यूपी के प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। उसके बाद प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में स्कूल खोलने की गुजारिश की थी। इस पर केंद्र ने नए सिरे से प्रस्ताव मांगे थे। राज्य सरकार ने फिर 700 नए स्कूलों का प्रस्ताव भेजा था। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत केंद्र ने नए स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment