Wednesday, October 30, 2013

अब मानदेय पर रिटायर्ड शिक्षक

 तैनाती के लिए 65 साल होगी उम्र सीमा16शिक्षकों की कमी से निपटने का नया नुस्खा

यह मिलेगा मानदेय

अनुदानित कालेजों का मामला

राजीव दीक्षित1लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त (अनुदानित) कॉलेजों में अध्यापकों की कमी को दूर करने और उनमें मानदेय पर तैनात प्रवक्ताओं की मुकदमेबाजी से निजात पाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नई तरकीब ढूंढी है। अनुदानित कॉलेजों में अध्यापकों की कमी दूर करने के लिए विभाग अब राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानदेय पर तैनात करेगा। शर्त यह है कि मानदेय पर रखे जाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों की उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो। प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट से मंजूर कराने की तैयारी है। 1अनुदानित कॉलेजों में शिक्षकों के 11272 सृजित पदों में से 3514 खाली हैं। इन कॉलेजों के शिक्षकों का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग करता है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सात अप्रैल 1998 को जारी शासनादेश के तहत अनुदानित कॉलेजों में रिक्त पदों पर मानदेय प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई। यह भी व्यवस्था थी कि आयोग से नियमित शिक्षकों का चयन होते ही मानदेय प्रवक्ताओं को हटाकर इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। हुआ इसके उलट। कुछ वर्षो तक पढ़ाने के बाद मानदेय शिक्षक जहां खुद को नियमित शिक्षक बनाने के लिए मुकदमेबाजी करने लगे। नियमित शिक्षकों के चयन में इसलिए भी रुकावट आ रही है कि क्योंकि अभी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विधिवत गठित नहीं है। लिहाजा उच्च शिक्षा विभाग ने मानदेय प्रवक्ताओं की व्यवस्था को समाप्त कर उनके स्थान पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को तैनाती देने का प्रस्ताव तैयार किया है। इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को रिटायरमेंट के समय उनके वेतन स्तर के हिसाब से मानदेय मिलेगा जबकि उनकी पेंशन यथावत रहेगी। रिटायर्ड शिक्षक नियमित करने के लिए दबाव भी नहीं बनायेंगे। तैनात किये जाने वाले शिक्षकों का चयन जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी जिसके सदस्य संयोजक क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी होंगे। 1सेवानिवृत्ति के समय सहायक प्रोफेसर का वेतन पाने वाले शिक्षकों को 400 रुपये प्रति लेक्चर और अधिकतम 20000 रुपये मिलेंगे। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर का वेतनमान पाने वाले को 500 रुपये प्रति लेक्चर और अधिकतम 22000 रुपये और प्रोफेसर के वेतनमान पर 600 रुपये प्रति लेक्चर व अधिकतम 25000 रुपये मानदेय मिलेगा।
 

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment