Tuesday, September 10, 2013

टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रदेर्शन आज




घोसी (मऊ): टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने 10 सितंबर को विधानसभा के सामने आंदोलन में जिले के सदस्य अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार रहें। प्रदेश सरकार का अड़ियल रवैया कायम रहा तो आमरण अनशन भी होगा। सोमवार को प्रदर्शन के लिए लखनऊ रवाना हो गए।
स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित शिवमंदिर पर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीयत सही न होने के कारण 30 नवंबर 11 को प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति न हो सकी। अब मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने दोबारा नया विज्ञापन प्रकाशित किया है।
ऐसे में टीईटी संघर्ष मोर्चा आर-पार की लड़ाई को तैयार है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में इसका प्रभाव दिखने की चेतावनी दी। मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विज्येंद्र यादव ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है तो उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर पुराने विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति करे। अध्यक्षता सर्वदानंद एवं संचालन रामविजय यादव ने की। मुहम्मद अहमद, सुनील उपाध्याय, गुलाब चौहान, अमीष कुशवाहा, बृजभान यादव, सदानंद सिंह, मंजेश राजभर, नूतन कुमार, शैलेंद्र सिंह एवं सतीश गुप्ता आदि रहे।
 


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment