Friday, September 27, 2013

मार्कशीट के साथ फर्जी डिग्री का भी ठेका



Updated on: Fri, 27 Sep 2013 01:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा: विवि के कॉकस ने मार्कशीट के साथ फर्जी डिग्री बनाने का ठेका लिया था। ऐसे में विवि प्रशासन ने चार्ट जब्त करने के बाद तैयार हुई संदिग्ध डिग्रियों पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही वर्ष 2007 से 2010 तक के चार्टो पर सेक्शन प्रभारियों और अधिकारियों के हस्ताक्षर न होने की भी जांच की जा रही है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीकॉम, बीएससी की मार्कशीट और डिग्री का ठेका लिया गया। इसके लिए बीकॉम और बीएससी के चार्टो में अनुक्रमांक जनरेट कर फर्जी मार्कशीट तैयार कर दी गई। यही नहीं, इन्हीं मार्कशीट के आधार पर डिग्री भी बना दी गई हैं। जांच में डिग्रियों के संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें रोक दिया गया है। इसके साथ ही जब्त किए गए वर्ष 2007-08, 2009-10 के बीएससी और बीकॉम के चार्टो को खंगाला जा रहा है। इसमें सामने आया है कि चार्टो में किसी भी सेक्शन प्रभारी और अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। ऐसे में चार्ट में अनुक्रमांक जनरेट किसके द्वारा किए गए हैं, इस बारे में भी पता नहीं लगाया जा सकता है। अनुक्रमांक जनरेट करने के आरोपों में घिरे सेक्शन प्रभारी और कर्मचारी के खिलाफ सुबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। इसमें उनके द्वारा अभी हाल में खरीदी गई लाखों की प्रोपर्टी के भी दस्तावेज निकाले जा रहे हैं। रजिस्ट्रार बीके पांडे ने बताया कि संदिग्ध डिग्रियों को रोक लिया गया है। चार्टो की जांच होने के बाद ही डिग्रियां जारी की जाएंगी।
--
फर्जी चार्ट बनाने की फैक्ट्री की चर्चा
विवि में चर्चा है कि शास्त्रीपुरम क्षेत्र में विवि के कर्मचारियों ने फर्जी चार्ट और मार्कशीट बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। इस बारे में भी जांच की जा रही है।
---
 एलएलबी और एलएलएम की तिथि बढ़ाने की मांग
विवि द्वारा एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं एक अक्टूबर से प्रस्तावित हैं। वहीं, 30 सितंबर तक छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं। इसके लिए गुरुवार को आगरा कॉलेज में छात्र- छात्राओं की भीड़ लगी रही। सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे आगरा कॉलेज में छात्र एकत्रित होंगे। विवि प्रशासन से परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की जाएगी।
----------
बीएड में प्रवेश को एक और मौका
बीएड सत्र 2013-14 की 34294 सीटें रिक्त रह गई हैं। इसे लेकर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएड में प्रवेश के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। इसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा से संबंधित बीएड कॉलेजों में 8025 सीटें रिक्त हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 15 अक्टूबर तक प्रवेश लिया जाएगा।
 


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment