लखनऊ।
प्रशिक्षण के बाद
शिक्षामित्रों के समायोजन में टीईटी का
पेंच लगाने का
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने
कड़ा विरोध किया है।
एसोसिएशन ने कहा है कि
कुछ अधिकारी शिक्षामित्रों पर टीईटी थोपना चाहते
हैं। इसे किसी भी
सूरत में बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे
को लेकर 6 नवम्बर
को ऐसोसिएशन के
सभी
जिलाध्यक्षों व प्रांतीय
पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है।
बैठक में इस
मुद्दे पर संघर्ष की रणनीति
तय की जाएगी।
एसोसिएशन
के प्रदेश अध्यक्ष
जितेन्द्र शाही ने कहा
कि 25 सितम्बर को
हुई अधिकारियों के साथ
बैठक में समायोजन
को लेकर र्चचा की गयी
थी, लेकिन कोई स्पष्ट
निर्णय नहीं हो
पाया। इसके बाद भी
कुछ अधिकारी टीईटी
को लेकर बयानबाजी पर
आमादा हैं। उन्होंने
कहा कि 2010 में जब
1.24 लाख शिक्षामित्रों को राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद ने प्रशिक्षण
कराने की अनुपति दी थी
तो शिक्षक मानकर
प्रशिक्षण शुरू कराया गया था।
सरकार ने कैबिनेट में जो
प्रस्ताव रखा, उसमें
भी शिक्षामित्रों को शिक्षक
मानकर ही प्रशिक्षण कराने का
प्रस्ताव पास हुआ, इसके साथ
ही इलाहाबाद उच्च
न्यायालय के फैसले में भी शिक्षामित्रों
को शिक्षक पद
पर
समायोजित
करने में टीईटी
कराने का कोई जिक्र
नहीं है। विरोधी अधिकारी
ही इस तरह का
षडयंत्र कर रहे
हैं, लेकिन इसे
अब किसी भी सूरत
में बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment