रविवार, 15 सितंबर 2013
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता बरतते हुए कनवर्जन कास्ट और मानदेय की रकम आनलाइन भेजा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब आनलाइन रुपये भेजने के साथ ही सभी शिक्षकों के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर सूचना भी दी है। शनिवार को शिक्षकों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचते ही राहत की सांस ली।
सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के 2687 प्राइमरी, मिडिल और इंटर कालेजों में लागू एमडीएम योजना के लिए शनिवार को कनवर्जनकास्ट और रसोइया का मानदेय एमडीएम खाते में भेज दिया गया। जिले भर के स्कूलों के खाते में आनलाइन रुपये भेजने की व्यवस्था करने में विभाग पहली बार सफल हुआ है।
विभाग ने चार करोड़ 65 लाख रुपये कनवर्जनकास्ट और एक करोड़ 63 लाख रुपये रसोइया मानदेय के लिए भेजा है। एमडीएम खाते में अभी तक पहुंचने वाली धनराशि का विवरण नहीं दिया जाता था, मगर शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर आए मैसेज में कितने रुपये कनवर्जनकास्ट और कितने रसोइया के मानदेय को देना है, स्पष्ट किया गया है।
खाते में धनराशि पहुंचने से ऊहापोह में रहने वाले शिक्षकों को अब बैंक के अधिकारी भी गुमराह नहीं कर पाएंगे। अभी तक रुपये भेजने के बाद भी बैंक के अफसर रुपये नहीं आने की बात कहकर शिक्षकों को परेशान करते थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने बताया कि पारदर्शिता बरतने के लिए आनलाइन धनराशि भेजी जा रही है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment