Sunday, September 15, 2013

सेना भर्ती: दौड़ और बीम में दिखाना होगा दम


1600 मीटर की दौड़ और दमदार बीम से मिले अंक सैनिक जीडी व ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती में आपका मेरिट तय करेंगे।
तीन अक्तूबर से सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के योग्य अभ्यर्थियों की रैली कानपुर छावनी में होगी।
सैन्य अधिकारिक सूत्रों की मानें तो लखनऊ व इसके आसपास के आठ जिलों के करीब 60 से 70 हजार अभ्यर्थी तीन से दस अक्तूबर तक होने वाली सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचेंगे। इसमें लखनऊ जिले के ही 20 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
लखनऊ छावनी में जुलाई 2013 में होने वाली पिछली रैली को खराब मौसम के कारण निरस्त करना पड़ा था। इसके बाद से लखनऊ सेना कार्यालय के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों का रैली में हिस्सा लेने का यह पहला मौका है।
सेना ने भी प्रतापगढ़ में पिछले दिनों हुई भगदड़ के बाद कानपुर में टोकन बांटते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सेना भर्ती रैली की दौड़ में अव्वल आने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तक के कई चरणों को पार करते हैं। दौड़ और बीम को मिलाकर फिजिकल परीक्षा 100 अंक की होती है।
सैनिक जीडी और ट्रेड्समैन की लिखित परीक्षा के बाद बनने वाली मेरिट में फिजिकल के मिले अंकों को भी शामिल किया जाता है।
ऐसे होगी भर्ती
कानपुर कैंट में तीन अक्तूबर को महोबा जिले की भर्ती रैली होगी। इसके अलावा चार अक्तूबर को कानपुर देहात, पांच को लखनऊ, छह को उन्नाव, सात को कानपुर नगर, आठ को बांदा, नौ को फतेहपुर और दस अक्तूबर को चित्रकूट जिलों के योग्य अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment