Saturday, August 17, 2013

मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति

UPTET 2013  Teacher Recruitment News : 
मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति

मऊ : बीटीसी / उर्दू बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी तथा टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी नियुक्ति तत्काल परिषदीय विद्यालयों में कराई जाय।

स्वामीनाथ यादव, अपराजिता, अमित कुमार सिंह, भृगुनाथ गोंड, कन्हैया प्रसाद, संतोष कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों का कहना था कि वे टीईटी- 2011 की परीक्षा में शामिल न हो पाने के कारण शासन द्वारा पूर्व में निकाली गई नियुक्ति की दो विज्ञप्तियों के सापेक्ष नियुक्ति पाने से वंचित रह गए। जबकि उन विज्ञप्तियों में घोषित सीटों में से 11907 सीटें रिक्त रह गई। अब जबकि उर्दू मोअल्लिम टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी हो चुका है तो उनकी भी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति के लिए शीघ्र शासनादेश जारी किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय सत्येंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार सिंह, दुर्गेश नारायण उपाध्याय आदि भी थे


News Sabhaar : Jagran (16.8.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment