Saturday, August 17, 2013

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Result Will Be Declared on 3rd September 20

CTET Answer Key Displayed on Website CTET.NIC.IN : सीटीईटी की आंसर-की वेबसाइट पर
तीन सितंबर को घोषित होंगे परीक्षा के परिणाम
प्रश्न गलत होने पर बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं
You can contact to Board for Wrong Questions

नई दिल्ली (ब्यूरो)। सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट) की आंसर-की भी वेबसाइट पर देखी जा सकेंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी-2013 की आंसर-की (उत्तर कुंजी) वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह निर्णय परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।
सीटीईटी के निदेशक पीतम सिंह के मुताबिक, बोर्ड तीन सितंबर को परिणाम घोषित करेगा। यदि उम्मीदवार को कोई प्रश्न गलत मिलता है या आंसर-की में कोई जवाब गलत है तो उसे सीटीईटी के सहायक सचिव के ध्यान में लाना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्री प्रूफ लगाने होंगे और उस प्रश्न का सही हल भी दिखाना होगा। यह सीटीईटी यूनिट को 22 अगस्त तक ईमेल ctet@cbse.gov.in, स्पीड या रजिस्टर्ड पोस्ट व फैक्स (2224103, 22235775) से पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।



**********


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment