Friday, August 16, 2013

ऑनलाइन: यूपीपीसीएस मेंस-2011 का संशोधित रिजल्ट जारी

इलाहाबाद/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 15 अगस्त 2013 1:40 AM IST पर
online uppcs mains resultउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम आखिरकार जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में कुल 1304 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

इससे पूर्व आयोग की ओर से चार जुलाई को घोषित परिणाम में 1316 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। नए रिजल्ट में 12 कम परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है।

लोक सेवा आयोग की ओर से इससे पूर्व चार जुलाई को घोषित परिणाम में आरक्षण प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया था। इसके कारण दूसरे चरण में भी आरक्षण कोटे के अभ्यर्थियों की ओवर लैपिंग से बड़ी संख्या में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी साक्षात्कार से बाहर हो गए।

प्रतियोगी छात्रों के विरोध के बाद पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम निरस्त कर दिया गया था। आयोग छात्रों के विरोध के बाद नया परिणाम जारी किया है।

मुख्य परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर 2011 से तीन जनवरी 2012 के बीच इलाहाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में किया गया था जिसमें 8481 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

आयोग ने कुल 389 पदों के लिए 1304 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब प्रतियोगियों के अंदर नई उम्मीद जगी है।

'आयोग शीघ्र ही साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक, कट ऑफ सहित अन्य जानकारी अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही जान सकेंगे।'
पीएन दुबे, परीक्षा नियंत्रक, लोक सेवा आयोग
 
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment