Friday, July 26, 2013

टीईटी का रिजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में

करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे परीक्षा में

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : बहुप्रतीक्षित राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम अगस्त के पहले हफ्ते में आएगा। इस बावत परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने कवायद तेज कर दी है। कार्यालय ने इसके लिए पहले 31 जुलाई का समय तय किया था लेकिन आपत्तियों के निरीक्षण में अधिक समय लग जाने के चलते इस तारीख के आगे बढ़ने की संभावना है। 1जून के आखिरी सप्ताह में संपन्न टीईटी की परीक्षा करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। लेकिन परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आए करीब एक हजार आपत्तियों का निरीक्षण और परीक्षण करने में प्राधिकारी कार्यालय को काफी वक्त लग गया। लिहाजा पूर्व घोषित कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन हो सकता है और परीक्षा परिणामों के घोषित करने की तारीख को करीब एक सप्ताह तक आगे खिसकाया जा सकता है। कार्यालय सूत्रों के अनुसार परिणाम हर कीमत में दस अगस्त से पहले आ ही जाएगा।

 
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment