लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
द्वारा लागू आरक्षण के नए नियम को लेकर मचे बवाल के मद्देनजर गुरुवार को
आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव और सचिव अनिल कुमार यादव को लखनऊ तलब किया।
मुख्यमंत्री ने डॉ. यादव से आरक्षण के नए नियम को लेकर खड़े हुए विवाद और
आयोग की तरफ से न्यायालय के समक्ष रखे गए पक्ष के बारे में बातचीत की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सचिव अनिल कुमार यादव को हटाकर उनकी जगह अजय
कुमार सिंह की नियुक्ति कर दी गई।
शासन के सूत्रों के अनुसार यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सचिव ने आज
मुख्यमंत्री से मिलकर आरक्षण के नए नियमों को लेकर हुए बखेड़े पर सफाई पेश
की। गौरतलब है कि आरक्षण के नए नियम को लेकर इलाहाबाद में खासा बवाल हुआ था
और इसके खिलाफ याचिका दायर होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जुलाई को
पीसीएस के इंटरव्यू पर रोक लगा दी थी। पूरे मामले में आयोग और उसके अफसरों
के रवैये से मुख्यमंत्री खुश नहीं हैं इसलिए उन्होंने अध्यक्ष व सचिव को
तलब किया था।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने आयोग द्वारा पूरे प्रकरण को सही
तरीके से न संभाल पाने पर खासी नाराजगी जताई। देर शाम आयोग के सचिव पद से
अनिल कुमार यादव को हटाकर वेटिंग में चल रहे आईएएस अजय कुमार सिंह को सचिव
पद पर नियुक्त कर दिया गया।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment