Friday, July 26, 2013

अगस्त में भरी जाएंगी बीएड की सीटें

 काउंसिलिंग में शामिल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2013 की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में दोबारा प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसके शुक्ल ने बताया कि प्रक्रिया से संबंधित पूरा विवरण जल्द ही समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। 1इस प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए ऐसे सभी अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा जो पात्र होने के बाद भी पूर्व में किन्हीं कारणों से काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सके थे। इनके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अपनी सीट कंफर्म नहीं कराई है और ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक काउंसिलिंग में बुलाया नहीं गया था उन्हें भी इस प्रक्रिया में मौका मिल सकेगा। सीट कंफर्म कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सीट कंफर्म कराने का भी अवसर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रक्रिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अधिकाधिक केंद्र बनाकर सम्पन्न कराने की व्यवस्था की जा रही है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

1 comment: