CTET : सीबीएसई : सीटेट के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन
नई दिल्ली (एसएनबी)। सीबीएसई का सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2013 (सीटेट) 28 जुलाई को देश- विदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस साल इस टेस्ट के लिए 9 लाख 8 हजार 228 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने आवेदकों के कन्फम्रेशन पेज ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं। परीक्षार्थी आवेदन की स्थिति सीटेट की वेबसाइट पर देख सकते हैं। किसी परीक्षार्थी को अपने आवेदन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही है, तो वह अंतिम तिथि 31 मई तक संपर्क कर सकते हैं। इस बार सीटेट का हर पेपर डेढ़ की जगह ढाई घंटे का होगा। बोर्ड ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के निर्देश पर दो स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के पेपरों का समय बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2013 में होने वाली परीक्षा के लिए लागू की गई है।
No comments:
Post a Comment