अर्शदीप समर, लुधियाना। सोशल वेबसाइट्स पर महिलाओं की
फोटो से छेड़छाड़ करना और उनकी ईमेल पर अश्लील फोटो डालने वाले मनचलों पर
नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल सेल तैयार किया है। यह अत्याधुनिक
तकनीक के जरिये उस कंप्यूटर सिस्टम के आईपी एड्रेस का पता लगा लेगा, जिससे
फोटो से छेड़छाड़ की गई है।
इस तरह वह मनचलों को खोज निकालेगा और उनको जेल भिजवाने की कार्रवाई
करेगा। इस सेल ने सेलफोन व ई-मेल पर महिलाओं को तंग करने वाले मनचलों पर भी
शिकंजा कसने की पूरी कवायद शुरू कर दी है। पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को
गंभीरता से लेते हुए मोबाइल फोन पर एक नई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की
सुविधा उपलब्ध कराई है। अगर कोई शख्स किसी राह चलती महिला को तंग कर रहा
है, तो अगर वह महिला अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड उस एप्लीकेशन को क्लिक कर
देगी तो घटना की जानकारी तुंरत कंट्रोल रूम को मिल जाएगी और पुलिस मौके पर
पहुंच जाएगी।
ऐसे मामलों की जांच-पड़ताल करने के लिए एक इंस्पेक्टर या सब-इंस्पेक्टर
महिला अधिकारी को स्पेशल सेल का इंचार्ज बनाया जाएगा। उसका काम पीड़ित
महिलाओं को जल्द इंसाफ दिलाना होगा।
No comments:
Post a Comment