Friday, May 17, 2013

Anudeshak recruitment in UP : बीएसए कार्यालय में सूची चस्पा


शाहजहांपुर : अनुदेशक पदों के लिए 939 अनंतिम जांच सूची की जांच के लिए प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग डायट ददरौल में हुई थी। जिलाधिकारी राजमणि यादव के मुताबिक अर्ह, अनर्ह एवं विचाराधीन अभ्यर्थियों की प्रस्तावित अनंतिम चयन सूची डायट व बीएसए कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। वेबसाइट शाहजहांपुर डाट एनआइसी डाट इन पर भी उपलब्ध है। किसी अभ्यर्थी को प्रत्यावेदन देना है तो वह 19 मई को सायं 5 बजे तक बीएसए कार्यालय में दे सकता है

No comments:

Post a Comment