Saturday, February 14, 2015

प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़।

प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिले के 26 अभ्यर्थियों ने टीईटी में फेल होने के बावजूद अंक बढ़ाकर नौकरी हासिल कर ली है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण के परिणाम की सीडी सार्वजनिक करने पर इस बात का खुलासा हुआ है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष 2011 का कोई रिकार्ड किसी भी अधिकारी के पास नहीं था। 

LT Grade Teacher Recruitment UP : जीआईसी शिक्षकों को 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र

  • एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 30 मार्च को जारी होगी मेरिट, एक अप्रैल से होगी काउंसलिंग 
इलाहाबाद (ब्यूरो) प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जीआईसी में बालिका वर्ग के 3964 एवं बालक वर्ग के 2681 खाली पदों पर अक्तूबर महीने में आवेदन मांगा गया था। इन आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद इस समय मेरिट का निर्धारण किया जा रहा है।

BPED News -प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया

  • शिवपाल यादव एसआरएस यादव से हुई वार्ता
  •  सपा प्रमुख से मुलाकात कराने के वादे पर लौटे प्रदर्शनकारी
  •  प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया
  •  अनशन टला
संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे बीपीएड डिग्रीधारकों का आमरण अनशन समाप्त हो गया। दो दिन में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराने के वादे पर शुक्रवार को डिग्रीधारकों ने जूस पीकर अपना अनशन तोड़ दिया। देर शाम सभी डिग्रीधारक वापस लौट गए।


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : फर्जी अंकपत्र से शिक्षक बनने वाले जाएंगे जेल


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

एडुएस स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 : एक जानकारी, जानने योग्य प्रश्न, पुरस्कार श्रेणियाँ और विभिन्न तिथियाँ

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 -   सलूटिंग द कंट्रीब्यूशन ऑफ़ नेशन बिल्डर्स, यूपी

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृश्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है। इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे।
► क्वालिटी एजुकेशन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर पढ़ाई पर स्कूलों और शिक्षकों को मिलेगा एडुएस एक्सीलेंस अवार्ड्स यहाँ  क्लिक करके देखें 

शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की है अब तैयारी : प्रत्येक स्कूल में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी

  • शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल
लखनऊ। शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा 8 तक की शिक्षा देने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक स्कूलों में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी। एक शहर में ऐसे सिर्फ एक ही स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से स्कूलों का निर्माण नहीं कराया जाएगा। ये विद्यालय ऐसे स्कूलों में चलाए जाएंगे जहां अधिक कमरे होंगे। सर्व शिक्षा अभियान के लिए भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में इसका प्रावधान किया जा रहा है। 

यूपीटीईटी 2011 परीक्षा में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश के बाद प्रमाण पत्र वितरण के लिए भेजा गया

  • टीईटी : 82 अंक वालों प्रमाणपत्र जारी
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की ओर से टीईटी 2011 परीक्षा में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश के बाद अस्थाई प्रमाण पत्र मुद्रित करवाकर वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेज दिया है। अभ्यर्थी अपने मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
खबर साभार : अमर उजाला