हरदोई। परिषदीय स्कूलों में
अनियमितता मिलने पर परिषदीय
स्कूलों पर कार्रवाई
की गाज गिरी
है। जहां प्रधानाध्यापक
को निलंबन का
नोटिस जारी किया
गया। वहीं कई
अन्य टीचरों का
वेतन रोक दिया
गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.
बृजेश मिश्र ने
गुरुवार को विकास
खंड हरियावां के
परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण
किया। निरीक्षण के
दौरान प्राथमिक विद्यालय
अटिया असिगांव में
प्रशिक्षु शिक्षक प्रीती शुक्ला
अनुपस्थित मिली।