Friday, January 30, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT: प्रशिक्षु भर्ती मामले में आ रही शिकायतों के मद्देनजर शासन ने दिये बेसिक शिक्षा विभाग और डायट के मध्य तालमेल बनाने के निर्देश

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू : बेसिक शिक्षा सचिव की बैठक में लिया गया निर्णय
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार से दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो गए। पांच फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। शासन ने इस दौरान बेसिक शिक्षा निदेशक और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को प्रतिदिन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

दरअसल, नियुक्ति पत्र बांटने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की है जबकि चयनित अभ्यर्थियों का ब्यौरा उपलब्ध कराने का काम डायट प्राचार्यो का है। ऐसे में कई बार अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप कर गफलत की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा और एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह को अब प्रतिदिन नियुक्ति पत्र बांटे जाने की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को तय समय पर नियुक्ति पत्र मुहैया कराना सुनिश्चित करें।

खबर साभार : दैनिक जागरण


"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

No comments:

Post a Comment