राज्य सरकार शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बदलने जा रही है। पहली तैनाती पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रहने की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सहायक अध्यापक तैनाती नियमावली में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है। साथ ही कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर जनशक्ति निर्धारित करते हुए तैनाती की व्यवस्था की जाए।
खबर साभार : अमर उजाला
"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH
No comments:
Post a Comment