Friday, January 30, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: TRAINING KAB SE START HOGEE -

BASIC SHIKSHA NIYAMAVALEE KO LEKAR TAMAAAM SAWAAL LOGO KE MAN MEIN GHOOM RAHE HAIN
  • TRAINING KAB SE START HOGEE ?
  • CHUTTIYAN KITNEE MILENGEE ?
  • NIYUKTI KAB SE HOGEE ETC ?

JUGAd MANAGEMENT START : प्रशिक्षु शिक्षकों की मनचाहे स्कूलों में तैनाती को लेकर खेल शुरू : मनचाहे स्कूलों के लिए मंत्रियों से सिफारिश

  • मनचाहे स्कूलों के लिए मंत्रियों से सिफारिश
  •  प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती में खेल
  • हाईवे किनारे तो कोई रिश्तेदार के घर के पास चाहता है पोस्टिंग
 लखनऊ (ब्यूरो)। नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ ही अब प्रशिक्षु शिक्षकों की मनचाहे स्कूलों में तैनाती को लेकर खेल शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो मनचाही पोस्टिंग के लिए मंत्रियों और विधायकों से लेकर आला अधिकारियों तक से सिफारिश लगवाई जा रही है।  कोई हाईवे किनारे स्कूल चाहता है तो किसी को रिश्तेदार के घर के पास का विद्यालय चाहिए। मनमाफिक पोस्टिंग के लिए शिक्षक रिश्वत देकर अफसरों को खुश करने में लगे हैं।

TEACHER JOINING RULES NEWS: बदलेगी तैनाती नियमावली : पहली तैनाती पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रहने की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए तैनाती नियमावली में होगा संशोधन

राज्य सरकार शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बदलने जा रही है। पहली तैनाती पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रहने की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सहायक अध्यापक तैनाती नियमावली में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है। साथ ही कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर जनशक्ति निर्धारित करते हुए तैनाती की व्यवस्था की जाए।

खबर साभार : अमर उजाला 

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

SHIKSHA MITRA RECRUITMENT NEWS: नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्र वहीं पर बनेंगे शिक्षक : 92,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की प्रक्रिया तय

  • नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्र वहीं पर बनेंगे शिक्षक
  • बीएसए से खाली पदों का मांगा ब्यौरा
  • 92,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की प्रक्रिया तय
लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दूसरे चरण के करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया तय कर ली गई है। नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को वहीं के स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाएगा। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इसके लिए नगर क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों का ब्यौरा बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा गया है। साथ ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश दिया गया है कि वे यथाशीघ्र शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी संशोधित कार्यक्रम शासन को उपलब्ध करा दें।

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT एससीईआरटी आैर बेसिक शिक्षा निदेशक करेंगे निगरानी

  • जिले की पात्रता सूची में आने वाले सभी पात्रों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे
  • ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो पहुंचे केवल उसे ही नियुक्ति पत्र दिया जाए। जिले की पात्रता सूची में जितने भी आते हैं उनके नियुक्ति पत्र तैयार किए जाएं और जो पहुंचे उन्हें तुरंत दे दिया जाए

UPTET GOVT JOB E- News -टीईटी प्रमाण पत्र आज से ऑनलाइन ho gaya hai !

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटीवर्ष 2011 का प्रमाण पत्र बृहस्पतिवार से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा।


"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS: नहीं जारी हुई दूसरे चरण की मेरिट


सुल्तानपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में अव्यवस्था भारी पड़ी। विभाग गुरुवार को कट ऑफ मेरिट तक नहीं जारी कर सका। शुक्रवार की शाम तक कट ऑफ मेरिट जारी होने की संभावना है। ऐसे में शनिवार से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, डायट प्रशासन का कहना है कि अब तक कितने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है उसकी सूची भी बीएसए ने उन्हें उपलब्ध नहीं कराई है।

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: 962 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र


बलरामपुर। जिले के प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर सहायक अध्यापकों की तैनाती में डायट व बेसिक शिक्षा विभाग के लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं। दूसरे चरण में 962 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू हो गई है। 30 जनवरी की सुबह तक सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।