बलरामपुर। जिले के प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर सहायक अध्यापकों की तैनाती में डायट व बेसिक शिक्षा विभाग के लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं। दूसरे चरण में 962 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू हो गई है। 30 जनवरी की सुबह तक सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए डायट प्राचार्य जय सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दूसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। प्रथम चरण में 1302 के सापेक्ष कुल 340 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित स्कूलों में जॉइन कर लिया है। कट ऑफ मेरिट से जॉइन करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची जिले के सभी नौ शिक्षा क्षेत्रों के खंड शिक्षाधिकारियोंसे प्राप्त कर ली गई है।
प्रथम चरण में नियुक्ति पत्र लेकर स्कूलों में जॉइन करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची डायट में उपलब्ध करा दी गई है। सूची के आधार पर डायट में कट ऑफ मेरिट तैयार की जा रही है। गुरुवार देर शाम तक कट ऑफ मेरिट तैयार हो जाएगी। मेरिट 30 जनवरी की सुबह तक जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में तैनाती पाने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षक
‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बलरामपुर डाट एनआईसी डाट इन’ पर नाम देख सकते हैं। कट ऑफ मेरिट के आधार पर 31 जनवरी से जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों को दूसरे चरण में नियुक्ति पत्र बेसिक शिक्षा कार्यालय में वितरित किया जाएगा। आगामी पांच फरवरी तक शासन ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करके संबंधित स्कूलों में जॉइन कराने का आदेश दिया है। शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
अमर उजाला ब्यूरो
"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH
No comments:
Post a Comment